जन उपकार सेवा संस्था की तरफ से दूसरे वर्ष गणपत पाटिल नगर गली नम्बर 4 पर सार्वजनिक महाभण्डारा का आयोजन किया गया। सार्वजनिक महाभण्डारे में 10000 हजार लोगों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया।
आयोजित महाभण्डारे में एम एच बी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक , पंडित ठाकरे, पुलिस निरीक्षक धनंजय लिंगाड़े, सहायक पुलिस निरीक्षक मानसिंग पाटिल, और तमाम पत्रकार मंडली उपस्थित रही।जन उपकार सेवा संस्था के संस्थापक, अध्यक्ष / पत्रकार रामकुमार गुप्ता, कार्यकारिणी खजिनदार नितिन सोनी और विघ्वहर्ता मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं के सहयोग के साथ गणपत पाटिल नगर के भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
आगामी समय मे जन उपकार सेवा संस्था की तरफ से ब्लड डोनेशन कैम्प, मेडिकल कैम्प, निःशुल्क शिक्षण के कार्यक्रम किये जायेंगे।